Home » दबंग की दबंगई से परिवार में दहशत,पीड़ित परिवार ने एस एसपी से लगाई न्याय की गुहार ।
Responsive Ad Your Ad Alt Text

दबंग की दबंगई से परिवार में दहशत,पीड़ित परिवार ने एस एसपी से लगाई न्याय की गुहार ।

स्वतंत्र पत्रकार विजन
बाबूराम चौरसिया
कैंपियरगंज/गोरखपुर।कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के एक पीडित ने एस एसपी गोरखपुर से मिल कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने लिखित तहरीर में बताया कि एक दर्जन लोग हमारे घर की घेराबंदी कर लियें और दरवाजा पीटने लगें और जान से मारने की धमकी दिये एक घंटे तक परिवार के लोग दहशत में रहे ।
मिली जानकारी के अनुसार कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के बांन गांव निवासी प्रेमानंद पाण्डेय
ने कहा की . 26.12.2024 को एक आवश्यक काम से मै बाहर गया था। घर पर नहीं था। दि०. 26.12.2024 को लगभग 9.23 बजे रात में हमारे घर पर 11-12 लोग आये और उसमें से कुछ लोग घर के बाहर की सीढ़ी से छत पर चले गये और कुछ लोग घर के पीछे जाकर घेराबन्दी किये तथा कुछ लोग प्रार्थी के मकान का दरवाजा पीटने लगे तथा दरवाजा खुलवाने का प्रयास किये। परिवार के लोग घर पर लगे सी. सी.टी.वी. कैमरे में देखे तो उसमें से बिपिन तिवारी ग्राम नैनसर थाना पीपीगंज विजय सिंह जो ग्राम सभा पचगावां के निवासी है। जो हमेशा मेरे घर आते थे, मेरी पत्नी ने पहचाना और अन्दर से कहा कि मैं आपको पहचान रही हूं,तो ये लोग कहे कि हम लोग तुम्हारे पूरे परिवार को मार कर फेंक देंगे। ये लोग हमारे घर डकैती डालने या कोई संगीन जुर्म करने आये थे। परिवार के लोगों के शोर मचाने पर गाँव वालों को आता देख यह लोग धमकी देते हुए एक कागज दरवाजे पर लगाकर भाग गये ।जिससे मेरा पूरा परिवार दहशत में है दंबगों के ऊपर कार्रवाई की मांग किया है ।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text