सरयू महोत्सव में बनारस से आए ब्राह्मणों के द्वारा किया गया महाआरती
स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर गोला उपनगर में माँ सरयू के तट पर वर्ष के प्रथम दिन महाआरती व दीपदान के अवसर पर आस्था की इंद्रधनुषी छटा बिखर पड़ी। विधि- विधान से पूजन किया गया, सरयू तट पर झांकी सजी और घाटों पर हजारों दीपों से आरती व दीपदान किया गया |पुण्य सलिला सरयू तट पर पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष के प्रथम दिन सरयू तमहोत्सव का आयोजन हुआ। संध्या बेला में बनारस से आये विद्वान ब्राह्मण के द्वारा मंत्रोच्चारण के बाद की गयी आरती बनारस में गंगा तट पर होने वाली महाआरती जैसी प्रतीत हुई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने मां सरयू की हजारों दीपों से दीपदान के साथ महाआरती की।वहीं इलेक्ट्रॉनिक झालरों से सजाया गये पक्का घाट, रामजानकी घाट, शीतला घाट, गुप्ता घाट आदि घाट अलग छटा बिखेर रहे थे। कार्यक्रम के आयोजन में कसौधन सेवा समिति व सेठ लक्ष्मी प्रसाद सेवा ट्रस्ट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सांस्कृतिक व भक्ति कार्यक्रमों का हुआ आयोजन सरयू महोत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महोत्सव मे जिलाकोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन के द्वारा आयोजित शिव चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या मे लोगों ने भगवान शिव की भक्ति की। छात्रों ने रेत से बनाई विभिन्न आकृतियाँ, एलपीएम पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा रेत से विभिन्न आकृतियों को बनाया गया तथा नदीयों को प्रदूषण मुक्त करने, जलीय जीवों के संरक्षण व जल संरक्षण की ओर सरयू महोत्सव में आए लोगों का ध्यान आकर्षित किया। छात्रों ने जलीय जीवन व उसमें फैल रहे प्रदूषण से जीवों पर पड़ रहे प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने की कोशिश की। इस अवसर पर भा ज पा नेता शत्रुघ्न कसौधन,चेयरमैन लालती देवी, पूर्व चेयरमैन गिरधारी लाल स्वर्णकार,भागीरथी प्रसाद स्वर्णकार,एलपीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक अमरनाथ वर्मा,मनोज कुमार उमर,रामजी कसौधन,मुराली प्रसाद, इमरान अंसारी,अर्जुन सोनकर,अशोक वर्मा,योगेन्द्र सिंह,सोमनाथ गुप्ता,रामशब्द निषाद,बबलू सोनकर रामशब्द भारती,विनोद जायसवाल,डा राजेश जायसवाल संजय मद्धेशिया, दिलीप गुप्ता,डा एसपी यादव,पप्पू रावत आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।