Home » युवा समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह ने नौली ग्रामवासियों को नव वर्ष का शुभकामनाएं दी
Responsive Ad Your Ad Alt Text

युवा समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह ने नौली ग्रामवासियों को नव वर्ष का शुभकामनाएं दी

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर। रेवतीपुर ब्लाक अन्तर्गत नौली गांव निवासी युवा समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह ने नव वर्ष 2025 की जनपद व नौली ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि नया साल लोगों के जीवन में निश्चित रूप से विकास और खुशहाली की सौगात लेकर आएगा। युवा समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह ने अपने बधाई संदेश में नवली ग्रामवासियों की खुशहाली और संपनता की कामना किया। उन्होंने कहा कि नौली गांव की जनता आपसी भाईचारे के लिए जानी जाती है। जनता इसी प्रेम और भाईचारे के साथ एक दूसरे का सहयोग करते हुए जीवन की डगर पर आगे बढ़े जिससे जनपद व नौली गांव में और भी खुशहाली लाई जा सके। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 जनपद ही नहीं देश में भी एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा उन्होंने सभी को नूतन वर्ष 2025 की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनता के लिए ये वर्ष ढेर सारी खुशियां लाए जिससे उनके जीवन में व्याप्त समस्याओं से छुटकारा मिल सके। युवा समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह ने अपने बधाई संदेश में कहा कि नौली गांव गंगा जमुना तहजीब के लिए जाना जाता है। इस गांव की जनता समाज के सभी वर्गों से परंपरा प्रेम की भावना रखती है। इस नववर्ष के शुभ अवसर पर युवा समाजसेवी व जय नागा बाबा स्पोर्टिंग क्लब के कैप्टन चंदन सिंह ने भी नौली ग्रामवासियों को नववर्ष के आगमन पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि नया वर्ष समाज के हर वर्ग के लिए सुखमय और फलदायी हो। यह वर्ष सभी के लिए विकास और बुलंदियों का नया सवेरा लेकर आए। सभी के परिवारों में सुख-शांति का वास हो।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text