रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर द्वारा अपराध एवम् अपराधियों/ वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी सैदपुर निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 27.10.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सैदपुर मय टीम द्वारा थाना सैदपुर पर पंजिकृत मु0अ0सं0 0208/2023 धारा 394/411/307/34 भादवि व 3/25 शस्त्र अधिनियम से सम्बन्धित वाछिंत/एनबीडब्लू/ पुरस्कार घोषित पिन्टू बिन्द उर्फ अखिलेश कुमार बिन्द पुत्र स्व0 सुरेन्द्र बिन्द निवासी ग्राम महराजगंज (बिन्द पुरवा) थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर के पास से 01 अदद तमन्चा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व लूट का 430 रूपये के साथ औडिहार स्टेशन समय-05.00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा वाछिंत/एनबीडब्लू/उदघोषित/पुरस्कार घोषित पिन्टू उर्फ अखिलेश कुमार बिन्द के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Very nice❤️ , स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए तहे दिल से धन्यवाद।
Welcome