रिपोर्ट जितेंद्र यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
अयोध्या।।21 सितम्बर से आयोजित होने वाले गणेश महोत्सव के लिए योग केंद्र कौशलपुरी अयोध्या में गणेश महोत्सव का ऑडिशन किया गया। ऑडिशन में सिंगिग,नृत्य,डांस प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन हुआ।
श्री मंगल मूरति फाउंडेशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि ऑडिशन में सुल्तानपुर,बस्ती,खलीलाबाद, गोरखपुर के बच्चो ने प्रतिभाग किया। उन्होंने ने बताया कि चयनित प्रतिभागी श्री मंगल मूरति फाउंडेशन मुमताजनगर द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। महोत्सव के दोनों वर्गों से अलग-अलग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चो को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
ऑडिशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बृज मोहन तिवारी ,कुलदीप यादव, अमन विश्वकर्मा अमर चौधरी,तेज नारायण तिवारी,राहुल चौधरी, पंकज, अवधेश यादव, रजनीश विश्वकर्मा ,राधेश्याम यादव ,सुनील मौर्या ,हिमांशु, मुकेश सदस्य उपस्थित रहे।