छात्रों के लिए हमेशा मददगार साबित होगा पुलिस विभाग : गौरव त्रिपाठी
युवाओं को सजग प्रहरी की तरह समाज के प्रति समर्पित रहना होगा : डॉ. जीएन सिंह
स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में गुरुवार को ‘छात्र-पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम’ का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों को पुलिस विभाग के कार्यप्रणाली से अवगत कराने तथा उनके बीच पुलिस के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।समारोह की अध्यक्षता महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति डॉ.सुरिंदर सिंह ने की। मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज गौरव त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक डॉ. जीएन सिंह और चिलुआताल के थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव रहे।इस अवसर पर कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। छात्रों को पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को समझने का मौका मिलेगा और वे पुलिस के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित कर सकेंगे तथा समाज को एक नयी दिशा देने में सहयोग करेंगे। निश्चित ही विद्यार्थियों को जोड़कर पुलिस विभाग के कार्यों का प्रशिक्षण प्राप्त कर समाज को जागरूक करेंगे। क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस विभाग छात्रों के लिए हमेशा सहयोगी रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रों को पुलिस के प्रति कोई भ्रांति नहीं रखनी चाहिए। पुलिस विभाग छात्रों के लिए हमेशा मददगार साबित होगा।डॉ. जीएन सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता निश्छल भाव की है। आज साइबर क्राइम तेजी से समाज में अपनी जड़ें जमा रहा है। सजग और सतर्क रहकर साइबर अपराधों से बचाने में युवा वर्ग महती भूमिका निभा सकता हैं। युवाओं को सजग प्रहरी की तरह समाज के प्रति समर्पित रहना होगा। उन्होंने कहा कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय शिक्षा देने के साथ विद्यार्थी को सामाजिक दायित्वों का बोध भी करा रहा है। कार्यक्रम की रुपरेखा बताते हुए और सभी अतिथि का स्वागत राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ.अखिलेश दुबे ने कहा कि कार्यक्रम में पुलिस की कार्यवाही को सीखकर विद्यार्थी अपना संवेगात्म्क विकास करेंगे धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी साध्वीनन्दन पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर डॉ.शशिकांत सिंह प्राचार्य फार्मेसी संकाय,डॉ.विमल दुबे अधिष्ठाता कृषि संकाय, लेफ्टिनेंट डॉ.संदीप श्रीवास्तव, आंनद मिश्र,रवि कुमार, डॉ.अभिषेक सिंह,डॉ.आयुष पाठक,धनन्जय पाण्डेय, कविता साहनी,सुमन यादव,गरिमा पाण्डेय के साथ समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।