Home » टी बी मुक्त भारत अभियान का किया गया समीक्षा बैठक, दिया निर्देश
Responsive Ad Your Ad Alt Text

टी बी मुक्त भारत अभियान का किया गया समीक्षा बैठक, दिया निर्देश

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

                                         
गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में टी बी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा बैठक विकास भवन  सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान तथा क्षय रोग की सभी ब्लॉकों का  प्रगति रिपोर्ट का समीक्षा की गयी।बैठक मे बताया गया कि पूरी दुनिया में 2030 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रधानमंत्री ने भारत मे 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। बैठक मे टी बी क्या है, टी बी के लक्षण, टी बी कैसे फैलता है, टी बी की जॉच, निक्षय पोषण योजना,तथा, जोखिम वाली जंनसंख्या यानि की वह व्यक्ति जिसमे सामान्य व्यक्ति की तुलना मे टीबी होने की सम्भावना अधिक रहती है। कि जानकारी दी गयी तथा विभिन्न सम्बन्धित विभागो को उनके कार्याे तथा दायित्वो का बोध कराया गया। बैठक मे बताया गया कि 100 डेज कैम्पेनिंग अब 15 जनपद के अलावा सभी जनपद में शुरू करने के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव द्वारा दिनांक 25.12.2024 को पत्र जारी करके निर्देश दिया गया है की अब सभी जनपद अपने-अपने जनपद में जिलाधिकारी एवं मुख्य  विकास अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा हैै।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद मे संचालित मेडिकल मोबाइल वैन से सभी गांव में घूम-घूम कर बलगम परीक्षण एवं अन्य सभी जांचों मे तेजी लाया तथा आशा और सीएचओ के द्वारा गॉवों में ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी जॉच कराये जाये। ताकि टीवी के मरीज को खोजा जा सके तथा उनका सही इलाज किया जा सके। उन्होने चिन्हित सभी टीवी के मरीजों को सरकार द्वारा मिलने वाली सभी आवश्यक सुविधाओं को शत-प्रतिशत दिये जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया।  बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्या, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त नगर पालिका /नगर पंचायत के ईओ, क्षेत्राधिकारी सदर सुधाकर पाण्डेय,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त सामुदायिक केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/अधीक्षक एवं क्षयरोग रोग विभाग के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी तथा समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text