स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने परिसर में नए साल 2025 का स्वागत बड़े ही धूमधाम से किया। कंपनी के चेयरमैन के मार्गदर्शन में और प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों और श्रमिकों ने मिलकर इस खास मौके को मनाया।चेयरमैन ने सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए देश की उन्नति में कंपनी के योगदान पर जोर दिया। उन्होंने ईश्वर से सभी के सुख और समृद्धि की कामना की।प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने चेयरमैन का आभार व्यक्त करते हुए कंपनी के कर्मचारियों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत की कविता का पाठ करते हुए नए साल की शुरुआत को एक नए युग की शुरुआत बताया।कंपनी परिसर में स्थित मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया और सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई।कंपनी के कारपोरेट हेड,डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि कंपनी हमेशा समाज के विकास के लिए प्रतिबद्ध रही है और इस साल भी रोजगार सृजन के लिए कई नए कदम उठाए जा रहे हैं।इस खास मौके पर कंपनी के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।