स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर विकास के नाम पर गुमराह करने का जीता जागता उदाहरण इंटर कालेज भटौरा के पास से ढरसी नेशनल हाईवे तक जाने वाली सड़क पर जल निकासी के लिए बनी पुलिया बारिश में 6 माह पूर्व कट कर बह गई ।लेकिन आज तक जिम्मेदारों के कान पर जूं नहीं रेगा। जिसका परिणाम है कि राहगीरों को और छात्र छात्राओं को आने जाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में हम लोगों ने अपने विधायक को भी एक प्रार्थना पत्र दिया था।सावित्री राममुरारी पांडेय इंटर कालेज भटौरा से ढरसी नेशनल हाईवे तक जाने वाली सड़क की लम्बाई मात्र चार किमी होगी। पूरी सड़क पीच है। बीच में प्राथमिक विद्यालय रानीपुर से बाऊपार स्थित ईट भट्ठा तक आधा किमी यह सड़क खड़ंजा है।जितनी जगह खड़ंजा है वह सड़क नीची है। इसी खंडजा में तीन सीमेंट की पाईप डाल कर जल निकासी के लिए पुलिया बनाई गई है। इस क्षेत्र के लोगों को नेशनल हाईवे से बडलगंज, गोरखपुर,बांसगांव जाने के लिए, मझागांवा शुक्रवार की बजार करने,थाना पर जाने उनके लिए यह शार्ट कट रास्ता पड़ता है। इसके अतिरिक्त इस सड़क से ढरसी,बाऊपार,टिकरी के छात्र छात्राएं इंटर कालेज भटौरा में पढ़ने के लिए आते जाते हैं। इसी सड़क से सकरी, भटौरा,रानीपुर,दुदापार की छात्र छात्राएं मझगांवा राधिका इंटर कालेज,महाविद्यालय और आर एल पब्लिक स्कूल में पढ़ने आते जाते हैं। खंडजा के पास बनी पुलिया जुलाई में हुई भारी बारिश के कारण कट कर बह गई। उसमें पड़े पाईप खंड खंड हो गए जिसको जिम्मेदारों आज तक ठीक नहीं कराया ।इस रास्ते सायकिल,बाइक से जाना दूर लोग पैदल जाने से कतरा रहे हैं। क्योंकि अगल बगल पानी है और पुलिया के स्थान पर गहरा गड्ढा बना हुआ है। जिसका परिणाम है लोगों को बाऊपार गांव से या पिछौरा होकर अपने गंतव्य तक आना जाना पड़ रहा है। जिससे लोगों को 2 से3 किमी दूरी अधिक तय कर आना जाना पड़ रहा है। जिससे समय और धन दोनों खर्च हो रहा है।क्षेत्र के ग्रामीण पूर्व एडीओ रामस्मुझ यादव,शिक्षक राजदेव यादव, शाबुद्दीन, राकेश मोहन पांडेय, रामवृक्ष यादव,शाहबान आदि का कहना है कि हम लोगों ने इस पुलिया को ठीक कराने के लिए अपने विधायक को एक प्रार्थना पत्र दिया था। उन्होंने आश्वासन तो दिया लेकिन आज तक यह टूटी पुलिया बनी न सड़क की मरम्मत ही हुई।