रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने शनिवार की रात करीब ग्यारह बजे 19 पेटी नाजायज अंग्रेजी शराब 8पीएम व 09 पेटी नाजायज अंग्रेजी शराब रायल स्टेग- कुल मात्रा 245.160 लीटर व बलेनो कार सहित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
बताते चलें कि शनिवार की रात को पुलिस टीम चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति हेतु दुबिहा मोड़ पर मौजूद थी। चेकिंग के दौरान लाल रंग की बलेनो कार को जब रुकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर कार को चितबड़ा गांव बलिया की तरफ भगाने लगा। पूर्व से द्वितीय टीम में रवानाशुदा पुलिस टीम ताजपुर मे मौजूद थी। उसने पुलिस टीम की सहायता से अकटही मोड़ के पास कार को रोककर उससे 19 पेटी नाजायज अंग्रेजी शराब 8पीएम व 09 पेटी नाजायज अंग्रेजी शराब रायल स्टेग कुल मात्रा 245.160 लीटर बरामद कर लिया। इसके अलावा बलेनो कार नं. डब्ल्यू बी 90 डी 7110 तथा अभियुक्त आशु गुप्ता पुत्र स्व.सत्यनरायण गुप्ता निवासी ग्राम छोटी बिशहर थाना खेजुरी जनपद बलिया को गिरफ्तार कर लिया। बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी हैदर अली मंसूरी, उपनिरीक्षक द्वय श्रीकान्त यादव व राजेन्द्र कुमार रत्ना, मुख्य आरक्षी रजनीश सिंह, आरक्षी सौरभ पटेल, संजीव कुमार व अवधेश कुमार थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।