रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन
वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में उप मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत रोहित यादव ने राजस्थान के जयपुर में 02 फरवरी से 05 फरवरी,2024 तक सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप(फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन) प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए 55 किलोग्राम भार वर्ग में ग्रीको रोमन स्टाइल में कांस्य पदक प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता में रेलवे विभिन्न जोनों के पहलवानों को धूल चटाने के बाद आर्मी के पहलवान के साथ रोचक मुकाबले में तीसरा स्थान हासिल कर काँस्य पदक जीता। रोहित यादव की इस उपलब्धी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बधाई दी । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी एवं क्रीड़ा अधिकारी समीर पॉल एवं अन्य मंडलीय अधिकारियों ने भी बधाई दी है।