रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाज़ीपुर। पुलिसं लाइन में स्थित परिवार परामर्श केन्द्र पर अपर पुलिस अधीक्षक बलवन्त कुमार चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को कुल 17 परिवारिक विवाद प्रस्तुत किए गए।
इनमें रीना पत्नी उमेश कुमार भारती निवासी ग्राम मिठवार थाना फेफना जनपद बलिया की शिकायत थी कि उसके पति और ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिये हमेशा शारीरिक व मानसिक रूप से हमेशा प्रताडित करते रहते हैं। इस पर पति और ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई कराई गई। वहीं किरन भारती पत्नी बलवन्त कुमार निवासी सिदउत थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके साथ उसके पति का शारिरिक सम्बन्ध ठीक नही है वह हमेशा उससे दूरी बनाये हुये हैं। इस पर पति को समझाकर विदाई करवाई गई। रानी देवी पत्नी सोनू कुमार निवासी मिरनपुर शक्का थाना कोतवाली सदर जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति का अवैध सम्बन्ध उसकी पडोसन से है। इस पर पति और पड़ोसन को समझाकर विदाई कराई गई। अनीता देवी पत्नी शिवप्रसाद निवासी सरौली थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसके और बच्चों का खर्च वहन नहीं करते हैं जिसके कारण वह आर्थिक रूप से परेशान रहती है। इस पर पति को समझाकर विदाई कराई गई। प्रियंका विश्वकर्मा पत्नी अमर विश्वकर्मा निवासी आरीपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति और ससुराल वाले दहेज के लिये उसको ताना मारते है इस पर पति और ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई कराई गई। अंजली यादव पत्नी प्रदीप कुमार यादव निवासी मल्लपुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ की शिकायत थी कि उसके पति शारीरिक व मानसिक रूप से उससे दूरी बनाये हुये हैं। इस पर पति को समझाकर विदाई कराई गई। दुर्गावती पत्नी अंगद निवासी बरौली थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति बाहर जाकर कमाते हैं जबकि ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताडित करते हैं, इस पर पति और ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई कराई गई।
कुशलता के बाद छह परिवारिक विवाद बन्द कर दिये गये। दो परिवारिक विवाद में दोनों पक्ष अनुपस्थित रहे जबकि दो परिवारिक विवादों में एक ही पक्ष उपस्थित रहा। इन सभी प्रकरणो के निस्तारण में सरदार दर्शन सिंह, विक्रमादित्य मिश्र, शिवशंकर तिवारी, वीरेन्द्र नाथ राम, सोनिया सिंह, सारिता गुप्ता, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार वर्मा, आरक्षी आलेश कुमार, महिला आरक्षी रोली सिंह, महिला आरक्षी रागिनी चौबे, महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी, महिला प्रातीय रक्षा दल गीता देवी आदि लोग उपस्थित रहीं ।