रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले शासन के आदेश पर गांव से लेकर शहर भर में सफाई अभियान का आगाज हो गया। स्वच्छ तीर्थ अभियान के पहले दिन ग्राम प्रधान राजेश सिंह ने अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही सफाई कर्मचारी के साथ ही अन्य गांव के लोगों ने भी सड़कों से लेकर मंदिरों तक सफाई अभियान में हिस्सा लिया।अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सरकार ने 21 जनवरी तक प्रदेशभर में सफाई अभियान चलाने की घोषणा की थी। बुधवार को सदर ब्लाक ग्राम पंचायत खालिसपुर के ग्राम प्रधान राजेश सिंह व सफाई कर्मचारी ने गांव के लोगों के साथ स्वच्छ तीर्थ अभियानकी शुरुआत की। उन्होंने गांव में स्थित बजरंगबली मंदिर एवं शिव शंकर भोलेनाथ मंदिर पर पहुंचकर मंदिर की साफ-सफाई की। प्रधान ने कहा कि 22 जनवरी को हम सभी के आराध्य प्रभु श्री राम के प्राण-प्रतिष्ठा दिवस के शुभ अवसर पर श्रीरामोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इससे पहले सभी मंदिरों को अच्छी तरीके से साफ-सफाई की जाएगी। फिर मंदिरों को सजाकर 22 को दिवाली मनाई जाएगी।