Friday, May 17, 2024
HomeUncategorizedगाजीपुर:108एम्बुलेंस की तत्कालीन सहायता से बचाई गई मरीज की जान

गाजीपुर:108एम्बुलेंस की तत्कालीन सहायता से बचाई गई मरीज की जान

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर।108 और 102 एम्बुलेंस स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आमजन के लिए निशुल्क एक ऐसी सुविधा जिससे अब तक न जाने कितने लोगों की जान बचाई जा चुकी है। इसी कड़ी में बुधवार को एक बार फिर हार्ट प्रॉब्लम के क्रिटिकल मरीज को जिला अस्पताल से हायर सेंटर बीएचयू वाराणसी को इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की देखरेख में पहुंचाया गया। रास्ते में स्थिति गंभीर होने पर इलाज करते हुए मरीज को बीएचयू वाराणसी में एडमिट कराया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।
102 और 108 एंबुलेंस के प्रभारी दीपक राय ने बताया कि करंडा ब्लॉक के लोखंच आंध्रकला गांव के रहने वाले कालू बिंदु जिनके हार्ट में प्रॉब्लम थी। वह जिला अस्पताल में एडमिट थे। यहां के डॉक्टर के द्वारा उन्हें बेहतर इलाज के लिए बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर किया था। जिसके लिए 108 एंबुलेंस की डिमांड की गई और उस डिमांड के सापेक्ष मनिहारी ब्लॉक के ईएमटी संतोष यादव और पायलट कन्हैयालाल कन्हैया लाल यादव अपनी गाड़ी लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे। उसके बाद मरीज को वाराणसी के लिए रेफर कर कर चले। इस दौरान रास्ते में एक दो जगह मरीज को समस्या आई। जिसके लिए इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन संतोष यादव ने ईआरसीपी से सलाह लेकर मरीज को रास्ते में दवा देते हुए बीएचयू तक पहुंचाया। जहां पर उसे एडमिट करा कर उसका इलाज शुरू किया गया। जहां पर वह खतरे से बाहर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments