स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद
जनपद गोरखपुर गुलरिहा में हत्या के बाद सोमवार को रामगढ़ ताल स्थित घर पहुंचा धर्मेंद्र निषाद का शव तो घरवालों ने शव रखकर चिड़ियाघर के पास सड़क जाम कर हंगामा किया गुलरिहा में शुक्रवार को ब्रह्मभोज कार्यक्रम में विवाद के बाद आरोपियों ने धर्मेंद्र निषाद पर हमला किया था आरोप है कि दो दिन पहले ब्रह्मभोज के दौरान पहले दो पक्षों में कर कहासुनी हुई फिर बात मारकपीट तक आ गई इस दौरान दोनों पक्ष की तरफ से गंभीर रुप से घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था बरगदही टोला महरीन में शनिवार रात ब्रह्मभोज में शामिल होने आए रिश्तेदार का गांव के ही युवकों से कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हो गया था इसके बाद थोड़ी दूर स्थित शराब की दुकान पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई इसमें एक पक्ष के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा था इसमें खोराबार क्षेत्र के रामगढ़ निवासी धर्मेंद्र निषाद कोमा में थे उसे वेंटिलेटर पर इलाज किया जा रहा था इसी बीच रविवार की देर रात धर्मेंद्र निषाद की मौत हो गई बताया जा रहा है कि बरगदही के दूसरे टोले सिंहोरवा निवासी प्रॉपर्टी डीलर अनिल निषाद और उसके तीन-चार साथी भी ब्रह्मभोज में शामिल होने आए थे, जिनसे विवाद हुआ था आरोपी तिराहे पर स्थित दुकान पर देसी शराब पीने चले गए थोड़ी देर बाद धर्मेंद्र निषाद,बरगदही केवटान निवासी बहादुर निषाद के साथ दुकान के पास पहुंचे थे वहां दूसरे पक्ष के लोग देखकर विवाद करने लगे दोनों पक्षों में कहासुनी के दौरान अनिल निषाद के साथ आए युवकों ने पास में रखे ईंट से धमेंद्र और बहादुर पर जानलेवा हमला किया था।