Home » सपा कार्यालय बना अखाड़ा आपस में भिड़े दो पदाधिकारी जमकर हुआ हंगामा
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सपा कार्यालय बना अखाड़ा आपस में भिड़े दो पदाधिकारी जमकर हुआ हंगामा

स्वतंत्र पत्रकार विजन
इक़बाल अहमद

जनपद गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर रविवार शाम को दो पदाधिकारी व उनके समर्थक भीड़ गए नव मनोनीत पदाधिकारी के स्वागत को लेकर नोंक झोंक से शुरू हुआ हंगामा गाली गलौच में बदल गया और थोड़ी ही देर में सड़क तक पहुंच गया मामला बिगड़ता देख कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस बुला ली लेकिन तब तक दोनों पक्ष शांत हो गए हालांकि दोनों पदाधिकारियों का कहना है कि यह उनके परिवार का मामला है वे आपस में सुलझा लेंगे जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर के करीब पार्टी कार्यालय पर महानगर के एक पदाधिकारी की अध्यक्षता में ग्रामीण विधान सभा की बैठक चल रही थी तभी हाल ही में पार्टी के एक आनुषंगिक संगठन के प्रदेश स्तरीय नव नियुक्त पदाधिकारी मनोनयन के बाद पहली बार जिले में पहुंचने पर कार्यालय पहुंच गए उनके आगमन की सूचना पूर्व निर्धारित थी इसलिए बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी पार्टी कार्यालय के बाहर जुटे थे जैसे ही मनोनीत पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे उनके समर्थक भी पीछे -पीछे भीतर पहुंच गए पहले से मीटिंग ले रहे पदाधिकारी ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया और बाहर जाने का इशारा कर दिया इसपर मनोनीत पदाधिकारी ने उनके कुछ समर्थकों का भी माल्यार्पण करने का आग्रह किया लेकिन दूसरे पदाधिकारी तैयार नहीं हुए उनका कहना था कि उनकी मीटिंग खराब की जा रही है इस पर मनोनीत पदाधिकारी का कहना था कि स्वागत कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था इसी पर बात बढ़ गई और नोक झोंक शुरू हो गई थोड़ी ही देर में मामला गरमा गया और गाली गलौच शुरू हो गई दोनों पदाधिकारी और उनके समर्थक सड़क पर आ गए वहां भी करीब दस मिनट तक एक दूसरे को देख लेने की धमकी देने के साथ ही गाली गलौच का दौर चलता रहा बाद में किसी तरह पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया यद्यपि इस मामले में पूछे जाने पर दोनों पदाधिकारियों का कहना था कि कोई हंगामा नहीं हुआ आपस की बात है वे मिल बैठकर सुलझा लेंगे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text