*गैंगेस्टर भी लगाऊंगा और धारा 307 भी – मझगईं एसओ
पुलिस की पिटाई से मौत मामले में विरोध करने पहुंचे ग्रामीणों को पुलिस ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा
*पब्लिक की पिटाई होने से नाराज दिखे बम्हनपुर कस्बे के व्यापारी,बोले यह पुलिस की तानाशाही है
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता
लखीमपुर खीरी।
मझगईं थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में मंगलवार को भी गहमागहमी बनी रही।दोपहर एडिशनल एसपी पवन गौतम के साथ आस पड़ोस थाने की पुलिस और क्षेत्रीय विधायक मृतक रामचंद्र के गांव हुलासीपुरवा पहुंचे।परिजनों से मुलाकात करके जांच में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इधर पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक रामचंद्र का शव वापस लौट रहा था।तभी हुलासीपुरवा गांव के ग्रामीण एकजुट होकर पुलिस के इस बर्बर कृत्य के विरोध में पलिया स्टेट हाइवे बम्हनपुर मुख्य चौराहे चक्का जाम करने की योजना बनाने लगे।इस बात की सुगबुगाहट मिलते ही मझगई थाना के अलावा,निघासन,भीरा,धौरहरा,पढ़ुआ समेत कई थानों की पुलिस ने ग्रामीणों को दौड़ा दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया।सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में पुलिस आम जनता को भी जमकर पीट रही हैं।चौराहे पर ऐसे हालत देख कस्बे के व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर की हैं।
लोगों का कहना है कि जब मामला इतना संवेनशील हो कि पुलिस पर ही हत्या का आरोप लगा हो तो पुलिस को बहुत ही संयम से काम लेना चाहिए था।वैसे भी एक कहावत है कि दूध की जली बिल्ली छाछ भी फूंक फूंककर पीती है।लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया।पुलिस तो आखिर पुलिस है,न।लाठी चार्ज कर ही दिया।हद तो तब हो गई जब जिस मझगईं थाने की पुलिस पर इस मामले का आरोप था वहां के थानाध्यक्ष द्विवेदी जी ने एक युवक को सार्वजनिक रूप से धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि गैंगस्टर भी लगाऊंगा और धारा 307 भी।