सड़क के किनारे दोनों तरफ बन रहे नाले में मानक के विपरीत सामग्री का हो रहा प्रयोग
स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर गोला उपनगर के विस्तारित क्षेत्र वेवरी से गोपालपुर तक राम जानकी सड़क मार्ग के दोनों किनारे सड़क चौड़ीकरण के बाद बन रहे नाले में मानक के विपरीत सामग्री का प्रयोग करने से क्षेत्र के लोगो ने प्रश्न खड़ा करते हुए असंतोष जाहिर किया है।और प्रशासन से कार्य के गुणवत्ता की जांच कराए जाने की मांग किया है।प्राप्त बिबरण के अनुसार सिकरीगंज से बड़हलगंज तक स्थित रामजानकी मार्ग का चौड़ीकरण के साथ साथ गोला उपनगर के विस्तारित क्षेत्र वेवरी से गोपालपुर तक वर्तमान में सड़क के दोनों किनारे जल निकासी की ब्यवस्था ठीक करने के लिए नाले का निर्माण कार्य जारी है।नाले का निर्माण कार्य मे प्रयोग की जा रही सरिया और मानक के विपरीत सामग्री से निर्माण कार्य पर क्षेत्र के लोगो ने प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है।लोगो का कहना है कि नाले की दीवाल में और तली में जिस मानक के सरिया का प्रयोग किया जा रहा है उस सरिया से बने नाले की दीवाल की उम्र क्या होगी। और जिस प्रकार सामग्री का प्रयोग हो रहा है वह कितना टिकाऊ होगा।यह यक्ष प्रश्न खड़ा है। इस निर्माण कार्य से लोग असंतुष्ट है।और शासन प्रशासन से लोगो ने मांग किया है कि कार्य के गुणवत्ता की जांच कराई जाए।