स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार
मिर्जामुराद(वाराणसी)। मिर्जामुराद पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे बड़ी खजुरी (मिर्जामुराद) गांव निवासी दीपक कुमार को मुखबिर की सूचना पर मेंहदीगंज यात्री स्टैंड के पास से रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिखा पड़ी करने के बाद जेल भेज दी।
मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र के गांव की 15 वर्षीया किशोरी बीते 18 दिसम्बर 24 को खेत में घास कर रही थी उसी समय बड़ी खजुरी गांव निवासी शादी शुदा युवक दीपक कुमार खेत में पहुंच किशोरी को बहाल-फुसलाकर भगा ले गया और किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के बाद दूसरे दिन रिंगरोड पर छोड़कर किशोरी को भाग निकला था।किशोरी के परिजन किशोरी की खोजबीन करते हुए पहुंचे तो किशोरी मिली और परिवार को आप बीती बताई।जिसपर किशोरी के पिता के तहरीर पर युवक के खिलाफ धारा 65(1)/137/(2)/87 भारतीय न्याय संहिता व 3/4(2) पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।तभी से पुलिस युवक के तलाश के जुटी थी जिसको गिरफ्तार करने के बाद लिखा पड़ी के बाद जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी के साथ एसआई अमरीश कुमार राय, महिला एसआई अनुजा गोस्वामी, कांस्टेबल राजू सोनकर, चंचल यादव व हरिराम शुक्ला रहे।