Home » विधायक फतेह बहादुर सिंह ने पीपीगंज नगर पंचायत में कम्बल वितरित किया
Responsive Ad Your Ad Alt Text

विधायक फतेह बहादुर सिंह ने पीपीगंज नगर पंचायत में कम्बल वितरित किया

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर पीपीगंज नगर पंचायत पीपीगंज में विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कम्बल वितरित किया।हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुषों की भीड़ मौजूद रही। नगर पंचायत पीपीगंज के चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा ने कम्बल वितरण के लिए ग्रामीणों को सूचना दे रखा था जिससे भारी भीड़ उमड़ी थी। विधायक फतेह बहादुर सिंह ने उक्त अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षेत्र मेरे पिता जी की कर्मभूमि रही है। पिता जी के बाद हमने अपना कर्मभूमि बनाया है। कई वर्षों से लगातार जनता के बीच जाकर ठंडक में कम्बल वितरित करता हूं। आज उसी कड़ी में भारी संख्या में कम्बल वितरित किया जा रहा है। उक्त अवसर पर लक्ष्मण विश्वकर्मा ने आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से भारी संख्या में वोट दिलाकर विधायक फतेह बहादुर सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने का वादा किया। इस अवसर पर तहसीलदार कैम्पियरगंज, नायब तहसीलदार, पीआरओ शमसेर सिंह, राजेश सिंह, पिन्टू सिंह, दिनेश सिंह, कानूनगो अजय कुमार गुप्ता, लेखपाल प्रिन्स जायसवाल, दिवाकर वर्मा और सभासद प्रेम चौहान,शनि जायसवाल, मोहम्मद गुलाम,पूर्व सभासद अनिल मद्धेशिया अरविन्द यादव,थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह मय फोर्स सहित भारी संख्या ग्रामीण मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text