Home » गोरखपुर में दूसरे दिन भी यात्रा का भव्य स्वागत
Responsive Ad Your Ad Alt Text

गोरखपुर में दूसरे दिन भी यात्रा का भव्य स्वागत

निषाद पार्टी-राष्ट्रीय अध्यक्ष कर रहे हैं यात्रा का नेतृत्व

मछुआ समाज के बरसाती मेंढक श्रेय के चक्कर में समाज को डुबो रहे हैं

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” द्वारा निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा 36वें दिन जनपद गोरखपुर में यात्रा का दूसरे दिन, यात्रा बड़हलगंज से प्रारंभ हुई।निषाद पार्टी-राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में मा० कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद जी के नेतृत्व में यात्रा निकाली जा रही यात्रा का पटना चौराहे पर भव्य स्वागत हुआ। यात्रा ने आज जनपद गोरखपुर में दूसरे दिन बड़हलगंज से पटना चौराहा से मझवालिया से मधुपुर से बहसुआ से पंडितपुर छपरा से अश्वनपार से रकहट से नवाचक परासी (सभा स्थल) से गगहां से टेकुआ से डेमूसा(सभा) से कौड़ीराम से बेलीपार यात्रा विश्राम किया। जनपद गोरखपुर के बड़हलगंज में यात्रा पहुँचने पर राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के अध्यक्ष डॉ अमित निषाद जी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। श्री निषाद जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद गोरखपुर में यात्रा के आज दूसरे दिन हुआ स्वागत और युवाओं का जोश बता रहा है कि निषाद पार्टी अपने पदचिन्हों पर सही चल रही है। श्री निषाद जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि
जिस और जवानी चलती हैं उस और जमाना चलता है को आधार मानते हुए निषाद/मछुआ समाज के युवाओं को अपने आरक्षण के मुद्दे पर आगे आकर निषाद पार्टी का साथ देना होगा।श्री निषाद जी ने यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद गोरखपुर में बिगत कुछ दिनों कई अप्रत्याशित घटनाएँ घटित हुई हैं जिसकी जानकारी वो लगातार प्राप्त करते रहे हैं और जब ये घटनाएँ घटित हुई उस टाइम पर निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा उत्तर प्रदेश के पश्चिमांचल में चल रही थी,यात्रा के दौरान उनको शिवधनी निषाद जी हत्याकांड प्रकरण नई बाज़ार में पारिवारिक कलह में निषाद परिवार की सामूहिक हत्या और सोनबरसा में बिजली का तार गिने से निषाद परिवार के लोगो की दुखद मृत्यु समेत अन्य घटनाएँ की जानकारी प्राप्त होती थी,तो वो सबसे पहले मा० विधायक ई० सरवन निषाद जी को तत्काल मौक़े पर पहुँचकर पीड़ित परिवार के साथ हरसंभव मदद के लिये भेजते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के मछुआ/निषाद समाज के आरक्षण की लड़ाई को लेकर वो यात्रा निकाल रहे हैं, प्रदेश के सभी मछुआ/निषाद समाज का दुख उनका अपना दुख है के आधार पर वो काम करते हैं, किंतु वह मदद के नाम पर दिखावा और अखबारो की सुर्ख़ियाँ बटोर कर समाज को छलना नहीं चाहते है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों गोरखपुर के निषाद ने बरसाती मेढक के तरह हत्याकांड के प्रकरण पर टूट पड़े, कोई प्रशासन को डाँट रहा है तो कोई मिलवाने के नाम पर सुर्ख़ियाँ बटोरना चाह रहे थे ,उन्होंने कहा कि विगत दिनों गोरखपुर में हुए सभी प्रकरणों पर हुई कार्रवाई पर कहा कि कोई इस भूल में ना रहे कि उनकी वजह से ये तमाम मामलो की जो कार्रवाई हुई है, तो उनकी वजह से हुई है, उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा किसी को निषाद पार्टी और डॉ संजय पर संदेह है तो जाइए गोरखपुर के ज़िला आधिकारी, पुलिस अधीक्षक और प्रमुख सचिव गृह, उत्तर प्रदेश और मा० मुख्यमंत्री जी के प्रमुख सचिव जी से क्या बात हुई है, पता कर लें, उन्होंने निषाद समाज के गोरखपुर के नेताओ के लिए पुनः दोहराते हुए कहा कि श्रेय श्रेय के खेल में निषाद समाज का नुक़सान मत कीजिए, वो अपील करते हैं आइए एक साथ-एक मुश्त होकर निषाद समाज के सभी मुद्दों पर एकजुट होकर आवाज़ उठाते हैं और आरक्षण मिल जाने तक एक साथ चलकर एक नाज़िर भी पेश करते है, उन्होंने कहा आरक्षण मिले तक साथ रहो और श्रेय आप ले लेना, निषाद पार्टी कभी इसका विरोध नहीं करेगी। निषाद पार्टी और डॉ संजय पर उँगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांके बरसाती मेढक की उन्होंने सत्ता में रहते हुए आख़िर कितने लोगो के लिये आवाज़ उठाई है। निषाद पार्टी शिवधनी निषाद के परिजनों के साथ पहले दिन से खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी, फोटो खिंचवाने के लिए मदद नहीं की जाती है। डॉ संजय निषाद मछुआ समाज के सुख दुख में हमेशा खड़े रहेंगे इस आधार पर निषाद पार्टी चल रही हैं अनुसूचित जाति अधिनियम से निषादों की सुरक्षा सम्मान चाहती है निषाद पार्टी जिस तरीके से दलित सुरक्षित है इस तरीके से निषाद भी सुरक्षित रहे कोई आगे शिवधनी निषाद या अन्य निषाद के तरफ कोई आंख भी उठा के ना देख सके। इस अवसर पर डॉ अमित निषाद, रविन्द्र मणि निषाद, व्यास मुनि निषाद,सरवन निषाद, संतोष निषाद,सुनील निषाद, विजय निषाद, राधे श्याम निषाद, हरिवंश निषाद, देवमणि निषाद, डॉ अरुण निषाद आदि मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text