स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता
वाराणसी आज 5 जनवरी को भी अनवरत रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय मे धरना प्रदर्शन अपने सभा पर है। जिससे पूरे अस्पताल में कोहराम मचा हुआ है, किंतु इसके बावजूद भी जिला प्रशासन या सरकारी यमला कोई भी सुधि नहीं ले रहा है इसके पीछे दिग्विजय सिंह ऐसे मक्कार सुमित्रा राव ऐसी मेट्रन पता नहीं क्या वुटी पीला रखी है कि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी जिले स्तर का कोई भी अधिकारी कोई अपना रुचि नहीं दिखा रहा है। याद रहे की यह धरना प्रदर्शन लगातार 5 दिन तक चलने का मार्ग प्रसशत कर रहा हैं। जिसमें संघर्ष समिति में जुड़ने के लिए पूरे प्रदेश के डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ इससे जुड़ने के लिए तत्पर हो चुके हैं जिसे रोक पाना कार्यालय अधीक्षक दिग्विजय सिंह व सुमित्रा राव की बूते के बाहर की बात हो जाएगी किंतु एक बात समझ के परे है कि अब तक 5 जनवरी तक चलने वाला यह आंदोलन अपने चरम पर पहुंच चुका है क्योंकि इससे जुड़ने के लिए समस्त पैरामेडिकल के डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ एकदम तैयार बैठे हुए है कब हम लोग इस संघर्ष समिति से जुड़ जाएं ताकि मंच पे साझा करने वाले डॉक्टर वह नर्सेस व डॉक्टर कहते हुए नहीं थकते हैं कि दिग्विजय सिह व मेट्रन सुमित्रा राव का तालमेल इस कदर है कि दिग्विजय सिंह व मेट्रन सुमित्रा राव के विरुद्ध सभी मंच पर अपनी अपनी बातें रख चुके है कि ड्यूटी की अनियमित इस कदर खराब हो चुकी है कि मेट्रन से पूछने पर पता चलता है कि हमने नहीं लगाया बल्कि कार्यालय अधीक्षक दिग्विजय सिंह लगाते हैं कार्यालय अधीक्षक से पूछने पर वह कहते हैं कि हमसे क्या मतलब मेट्रन लगाती हैं याद रहे की सभी कर्मचारियों ने एक स्वर से यह बात साझा कर चुके हैं कि मेट्रन सुमित्रा राव तथा कार्यालय अधीक्षक दिग्विजय सिंह के समर्थन यह बात बार-बार आ जाती है कि क्या कारण है कि कुछ लोगों की ड्यूटी बिना यूनिफार्म के इधर-उधर घूमने के लिए रहती है जो इनको चाहते हैं बाकी स्टाफ और डॉक्टर इधर-उधर ड्यूटी लगाई जाती है यहां तक की विआइपी ड्यूटी बार-बार लगा दी जाती है जबकि उनके चाहेते उन लोगों की यानी मेट्रन सुमित्रा राव की चहेते नर्सो की ड्यूटी लगा ही नहीं जाती है। इसके मूल्य में प्रशासनिक अमला भी उनके पेच में फंसा हुआ है अन्यथा क्या कारण है। कि आज तक सुमित्रा राव को अपने चहेते नर्सो को अपने पक्ष में रखी हुई है। आरोप लगाते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य की चिकित्सालय संघ
धरना स्थल पर मुख्य रूप से डॉक्टर के. के. बरनवाल, डॉक्टर के जे पांडेय, डॉक्टर बृजेश यादव डॉक्टर पीके सिंह, डॉक्टर प्रेम प्रकाश, डॉक्टर प्रीतेश जयसवाल, डॉक्टर एस के अग्रवाल, डॉक्टर मनीष कुमार यादव , आरती शर्मा, संजय कंप्यूटर ऑपरेटर, हेमलता सिंह, इंदू सिंह, किरण वर्मा, गीता चौधरी, संगीता देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी, मंजू चौरसिया,पूनम दुबे,मंजू देवी निरंजन कुमार श्रीवास्तव, रमेश चंद्र राय जितेंद्र कुमार, अरुण कुमार सिंह, प्रवीण पांडे ,महंत यादव, राजेंद्र कुमार, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।