महायोगी गोरखनाथ विवि में ‘लैंगिक समानता और शिक्षा’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन
स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न
जनपद गोरखपुर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कृषि संकाय में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत सोमवार को ‘लैंगिक समानता और शिक्षा’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता कृषि संकाय की सहायक आचार्य डॉ. शाश्वती प्रेमकुमारी ने कहा कि शिक्षा व जागरूकता के माध्यम से महिलाएं आज सामाजिक बेड़ियों को तोड़ते हुए जीवन के हर क्षेत्र में अपना परचम फहरा रहीं है।डॉ.शाश्वती ने कहा कि वैदिक काल में स्त्री व पुरुष को समाज में एक समान अधिकार प्राप्त था। पुरुषो के समान महिलाएं भी शस्त्र व शास्त्र विधा में निपुण थी। कालांतर में स्थिति में परिवर्तन हुआ व समाज पुरुष प्रधान हो गया लेकिन अब पुनः समाज में महिलाओं की प्रतिष्ठा स्थापित हो रही है।आज महिलाएं समाजिक, आर्थिक व राजनैतिक रूप से सशक्त हैं और प्रत्येक क्षेत्र में पुरुषों के समान कार्य कर रहीं हैं। डाॅ. शाश्वती ने कहा कि लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाओं को संचालित कर रही है,जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उज्जवला, सुकन्या समृद्धि योजना,मातृ वंदना योजना। व्याख्यान के दौरान कृषि संकाय के सभी विद्यार्थियों की सहभागिता रही।