प्रतिस्पर्धा के इस दौड़ में प्रतियोगी का प्रतियोगिता में भाग लेना आवश्यक – सुधीर गुप्ता
नगर के डी ए वी इंटर कालेज में होगा आयोजन
सुनील अग्रहरी
स्वतंत्र पत्रकार विजन
मेंहदावल,संत कबीर नगर।
आरंभ फाउंडेशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 5 जनवरी दिन रविवार को मेंहदावल नगर के डी ए वी इंटर कालेज में आयोजित किया जा रहा हैं।
जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजक योगाचार्य डॉ राघवेंद्र रमन व सुधीर गुप्ता संस्थापक टीचर्स वे ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म के द्वारा संयुक्त रूप से जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की रूप रेखा को साझा किया गया।सुधीर गुप्ता ने कहा कि प्रथम बार ऐसे प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन मेंहदावल नगर में किया जा रहा है जिसमें जनपद के सभी तहसील क्षेत्रों के छात्र छात्राओं में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति उत्सुकता देखने को मिल रहा हैं।जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाओं को सही मंच देने के साथ ही साथ प्रतिस्पर्धा के इस दौड़ में छात्र छात्राए प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर खुद का मूल्यांकन कर सके।जिससे कि बड़े से बड़े प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र छात्राए बिना घबराहट के बैठ सके। योगाचार्य राघवेंद्र रमन ने कहा ऐसे प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन से जिले के प्रतियोगियों को एक बेहतर मंच देने का कार्य आरंभ फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा।परीक्षा को चार ग्रुपों में बाटा गया है ग्रुप के सभी सफल परीक्षार्थियों को प्रथम, द्वितीय,तृतीय के साथ ही साथ चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थियों को आरंभ फाउंडेशन के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।आयोजक टीम के सदस्य अमित सिंह व अविनाश मिश्रा ने कहा ऐसे प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को भविष्य की परीक्षाओं में शामिल होने की प्रेरणा मिलेगी।