Home » अंतर्राष्ट्रीय विद्यालयों ने भी मनाया हिंदी पखवाड़ा
Responsive Ad Your Ad Alt Text

अंतर्राष्ट्रीय विद्यालयों ने भी मनाया हिंदी पखवाड़ा

हैदराबाद के फिनिक्स ग्रीन स्कूल ऑफ लर्निंग में मनाया जा रहा हिंदी पखवाड़ा

स्वतंत्र पत्रकार विजन
पी एन पाण्डेय

हैदराबाद
हैदराबाद के फिनिक्स ग्रीन स्कूल ऑफ लर्निंग में मनाया जा रहा है हिंदी पखवाड़ा ।जिसके तहत 9 सितंबर को कक्षा 1 से पांचवी के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से चार चांद लगाया। जिसमें सबसे रोचक प्रश्नोत्तरी रही इसमें भाषण, गीत ,संगीत के साथ कार्यक्रम का संचालन छात्रों द्वारा किया गया। अध्यापिका मुनचुन ने हिंदी दिवस के महत्व को अपने भाषण द्वारा छात्रों को समझाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अध्यापिका जास्मीन जी ने और कैंब्रिज के प्रमुख रामा जी ने इस कार्यक्रम के बारे में अपने विचार रखकर लोगों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के विभागा का अध्यक्ष रोली जैन जी ने किया और अपने विचारों से इस कार्यक्रम को यहां तक पहुंचा कक्षा छठवीं के छात्रों ने ग्रीटिंग कार्ड के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की तो वहीं कक्षा सातवीं के छात्रों ने कहानी लेखन द्वारा अपनी दक्षता का प्रमाण दिया। कक्षा आठवीं के छात्रों ने पोस्टर बनाकर के लोगों को हिंदी के प्रति जागरूक किया और कक्षा नवी के छात्रों ने तो स्वरचित कविता लेखन में हिस्सा लेकर के सबको आश्चर्यचकित किया ।कक्षा दसवीं के छात्रों ने सचित्र कहानी के माध्यम से अपना दमखम दिखाया, जो अविस्मरणीय है ।अगले दिन अर्थात 10 सितंबर को कक्षा दसवीं की छात्राएं सिद्धि ,सन्निधि और काशवी ने मंच संचालन का कार्य अपने कंधों को उठाया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन आचार्य अंजू शर्मा और मुख्य अध्यापिका माधुरी बांडां के कर कमल से किया गया। तत्पश्चात सन्निधि से सरस्वती वंदना ने इसे आगे बढ़ाया और कक्षा सातवीं की सिद्धिक ने स्वागत गीत प्रस्तुत करके सबको भाव विभोर कर दिया कक्षा छठवीं के आरव ने अपने ओजस्वी भाषण द्वारा सबका ध्यान आकर्षित किया और उसके बाद कक्षा नवी के छात्रा अदिति में अग्निपथ कविता के माध्यम से लोगों में जोश भरने का काम किया कक्षा दसवीं के छात्राओं ने महाभारत शीर्षक के टाइटल सॉन्ग पर नृत्य का ऐसा अद्भुत संगम प्रस्तुत किया जिससे सब आवाक रह गए जिसमें कत्थक के साथ फोक डांस का अनोखा मिश्रण देखने को मिला। हास्य कविता शरीर के “अंगों की बैठक” ने पूरे सभा को प्रसन्नचित कर दिया जिसमें रिफा की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। कार्यक्रम का अंत वंदे मातरम से किया गया जो विभिन्न भाषाओं में गाकर कक्षा 6 वी के छात्रों ने इसमें चार चांद लगाने का कार्य किया कार्यक्रम के अंत में श्रीमती अंजू शर्मा ने हिंदी दिवस की बधाई देते हुए छात्रों को हिंदी के महत्व के बारे में बताया और कार्यक्रम के संचालक हिंदी विभाग के विभागा अध्यक्ष डॉ सुनील दुबे ने इस संपूर्ण कार्यक्रम की सफलता का श्रेय सभी को देकर सबका धन्यवाद ज्ञापन किया।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text