स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता
लखीमपुर खीरी।
जिले की धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया।गन्ने से भरी एक ट्रक पलटने से उसके नीचे कई लोग दब गए।इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार सिसैया और धौरहरा के बीच टेंगनहा गांव के पास गन्ने से भरा एक ट्रक अचानक पलट गया जिससे पास से गुजर से कुछ राहगीर उसके नीचे दब गए।
इस हादसे में बहराइच जिले के थाना मोतीपुर के मेहीपुरवा गांव की आयशा (4 वर्ष) पुत्री हुसैन,महराजनगर निवासी मेहनूर (3 वर्ष) पुत्री आरिफ और टेंगनहा गांव निवासी रिहान (4 वर्ष) पुत्र आरिफ की मौत हो गयी जबकि इसी टेंगनहा गांव की फरहीन (11 वर्ष) पुत्री कासिम गंभीर रूप से घायल हो गयी।उसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।