*पूरी ग्राम पंचायत में ई-रिक्शा से कराई मुनादी,आवास के नाम पर किसी को भी एक पैसा न दें
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता
लखीमपुर खीरी।
एक तरफ जहां कई ग्राम पंचायतों में जिम्मेदारों के मुंहलगे दलाल किस्म के कुछ व्यक्ति आवास के नाम पर भोली भाली जनता से बीस से तीस हजार रुपए वसूल रहे हैं।वहीं निघासन ब्लाक अंतर्गत लुधौरी प्रधान ने इन दलालों से जनता को लुटने से बचाने के लिए एक नई मुहिम चलाई है।
लुधौरी प्रधान रंजना जायसवाल और प्रधानपति/प्रतिनिधि मनोज जायसवाल ने एक ई – रिक्शा के माध्यम से पूरी पंचायत में एनाउंसमेंट (मुनादी) करवा दिया है कि आवास के नाम पर पैसा मांगने वाले दलालो से सावधान रहें।आवास के नाम पर पैसा मांगने वालों की शिकायत उनसे स्वयं या फिर खंड विकास अधिकारी से तत्काल करें।
प्रधान की इस मुहिम से जनता को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लूटने वाले दलालो में मायूसी छा गई हैं।वहीं आम जनमानस प्रधान की इस पहल की जमकर तारीफ कर रहा है।
ग्राम प्रधान ने कहा है कि ग्राम पंचायत लुधौरी के सभी सम्मानित ग्रामवासियों से विनम्र निवेदन है कि प्रधानमंत्री आवास सर्वे का शुभारंभ हो गया है।बहुत ही जल्द लुधौरी पंचायत में भी सर्वे का कार्य शुरू हो जाएगा।सभी लोग पात्र आवास सर्वे करने में प्रधान और सचिव का पूरा सहयोग करें।शासन-प्रशासन द्वारा बनाये गए प्रधानमंत्री आवास के नियम का सभी लोग पालन करें।उन्होंने ग्राम पंचायत के सभी वार्ड मेंबर और बीडीसी से भी इस कार्य मे सहयोग करने की अपील की है।पात्र को आवास दिलाने में सभी उनका सहयोग करें।अगर अपात्र व्यक्ति को आवास दिलाने के लिए कोई गुमराह करता है तो उसके झांसे में न आएं।अन्यथा वह स्वयं इसका जिम्मेदार होगा।प्रधान और सचिव की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।