स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता रितेश कुमार
वाराणसी सोमवार को नगर निगम संदहा सारनाथ एवं वर्ल्ड हार्पिक टॉयलेट कालेज के संयुक्त तत्वाधान में राम नगर ज़ोन के समस्त वार्ड के कुल 110 सफाई मित्रों व सफाई हेत दो दिवसीय (12 एवं 13.01.2025) प्रशिक्षण का सकुशल समापन हुआ। उक्त दिवसीय प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागी सफाई कर्मचारियों को सफाई कार्य के दौरान उनके व्यक्तिगत स्वास्थ्य सुरक्षा का ध्यान रखने के उपायों, सॉफ्ट स्किल, हाउस कीपिंग, जल स्वच्छता के साथ ही सरकारी कल्याणकारी योजनाओं जैसे e श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, अटल पेंशन योजना आदि के साथ साथ कानूनी प्रावधानों एवं नियमों की जानकारी दी गई। अंत में वर्ल्ड हार्पिक टॉयलेट कालेज द्वारा सभी सफाई कर्मचारियों को किट के ररोप में टी – शर्ट, हैण्ड ग्लव्स, स्टील बॉटल व प्रमाण पत्र भी दिया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सबजोन खाद्य व सफाई निरीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, इसके साथ ही सुपरवाइजर आशीष, अशोक, वर्ल्ड हार्पिक टॉयलेट कालेज व अमर ज्योति युवक संघब के राज्य समन्वयक श्री अश्विनी चौरसिया एवं सर्वेश कुमार, परवेश आदि सभी सफाई सहायक व सफाई मित्र उपस्थित रहे।*