रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत एम.एन. बालिका महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमे बीए उत्तीर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा स्मार्टफोन वितरित किए। आज एम.एन. बालिका महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अवधेश राजभर(जिला महामंत्री) ,प्रमोद राय(जिला सह मीडिया प्रभारी , केशव सिंह(पूर्व प्रधान भड़सर) अभय सिंह(समाज सेवी) व संस्था प्रबंधक सुनील सिंह कुशवाहा एवम संस्था के संस्थापक जनार्दन सिंह कुशवाह ने बीए पास कर चुके छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए। प्रबंधक सुनील सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। साथ ही उन्होंने छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन के शिक्षा के क्षेत्र में लाभ व दुरुपयोग से बचने के बारे मे बताया और प्रवक्ता रामजी कन्नौजिया,रामलाल यादव,सुधीर कुशवाहा,राहुल कुमार ,शेषनाथ सिंह की उपस्थिति में स्मार्टफोन वितरण किया गया।