दुर्गेश मूर्तिकार
सिद्धार्थनगर शुक्रवार को जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि एडिप योजना के अन्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों को नित्य जीवन सहायक उपकरण हेतु परीक्षण शिविर एलिम्को कानपुर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें दिव्यांगजनों के यू0डी0आई0डी0कार्ड, जारी किये जाने एवं सहायक उपकरण हेतु पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है। सहायक उपकरण हेतु दिव्यांगजन दिव्यांगता प्रमाण पत्र (40 प्रतिशत या अधिक), यू0डी0आई0डी0कार्ड, आय प्रमाण पत्र (जिनकी सभी स्रोतो से मासिक आय रू0-22500/-प्रति माह से कम हो वह राजस्व विभाग, संसद विधायक एवं ग्राम प्रधान द्वारा प्रदुत आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते है) आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन/बी0पी0एल0 कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स एवं दिव्यांगता प्रदर्शित फोटोग्राफ के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीकरण तहसीलवार निम्नलिखित तिथियों में करायेंगे।
-लाभार्थी ने 3 वर्षो के दौरान भारत सरकार/राज्य सरकार या अन्य सामाजिक योजना के अन्तर्गत किसी शासकीय/अशासकीय/अन्य संस्था से कोई उपकरण प्राप्त न किया गया हो। (मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल/स्मार्ट फोन को छोड़कर, जिसे 5 वर्षो के दौरान प्राप्त न किया हो)
2-लाभार्थी अपने आधार संख्या/यू0डी0आई0डी0 कार्ड संख्या/मोबाइल संख्या/नाम आदि में किसी एक द्वारा arjun portal पर (https://adip.disabilityaffairs.gov.in) “Check Covered Beneficiaries” लाभान्वित लाभार्थी टेब पर पूर्व में प्राप्त उपकरणों का विवर देख कर चिन्हां कन के लिए आये।
उक्त जानकारी जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी संदीप मौर्य ने दिया