रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर : गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल .., लाउडस्पीकर पर गूंजता यह गीत शहर में लगभग रोज ही लोगों को सुबह में सुनाई देता होगा। यही गीत जनपद की खालिसपुर ग्राम पंचायत में भी रोज गूंजता है। इसकी आवाज कानों तक पहुंचते ही गांव की महिलाएं व पुरुष घरों से डस्टबिन लेकर बाहर दरवाजे की तरफ निकल पड़ते हैं। चूंकि इस गांव में इसी साउंड के साथ कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ी घूमती हैं। गांव के लोग उसी में कूड़ा डालते हैं। इधर-उधर नहीं फेंकते हैं। तभी तो यह गांव दूसरे गांवों से जुदा और शहरों की पाश कालोनियों की तरफ साफ-सुथरा बन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ता नजर आ है।जनपद की सदर ब्लॉक के 77 ग्राम पंचायतों में एक खालिसपुर है, जो विकास खंड सदर क्षेत्र में है। यह ग्राम पंचायत साफ-सफाई के मामले में मिसाल कायम कर रही है। यहां पिछले माह से शहरों की तर्ज पर घर-घर से कूड़ा कलेक्शन कराया जाता है। पीएम के स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने के लिए गांव के प्रधान राजेश सिंह ने इसे चालू कराया, जो बिना कोई शुल्क वसूले गाडी घर-घर भेजकर कूड़ा कलेक्शन करातीं हैं। करीब 10-12 राउंड में यह गाड़ी गांव के लगभग500 से अधिक घरों व अन्य सार्वजनिक स्थानों से कूडा एकत्र करती है। गांव से दूर डंपिग ग्राउंड पर डंप किया जाता है। इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं है। इस सुविधा का पूरा गांव लाभ उठा रहा है। दिन निकलने पर गाडी में लगे लाउडस्पीकर पर गीत गूंजता है, गाडी वाला आया, घर से..। इसके बाद घरों के लोग एलर्ट होकर कूड़े की डस्टबिन इत्यादि लेकर घरों के बाहर निकल आते हैं।