Saturday, May 18, 2024
Homeराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशक्षेत्राधिकारी यातायात तथा एपीओ द्वारा सड़क दुर्घटना के क्लेम के त्वरित निस्तारण...

क्षेत्राधिकारी यातायात तथा एपीओ द्वारा सड़क दुर्घटना के क्लेम के त्वरित निस्तारण हेतु समस्त थानों के उपनिरीक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया

चंद्रशेखर यादव की रिपोर्ट

   संत कबीर नगर आज  पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन  में क्षेत्राधिकारी यातायात  केशवनाथ एपीओ  विनय कुमार पांडेय  पीटीओ  राजकुमार तथा नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के सौम्येंद्र प्रताप श्रीवास्तव द्वारा प्रभारी यातायात की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में सड़क दुर्घटना के क्लेम के त्वरित निस्तारण हेतु समस्त थानों के उपनिरीक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया । यातायात निदेशालय लखनऊ के निर्गत निर्देशों के क्रम में प्रत्येक थाना स्तर पर “स्पेशल यूनिट मोटर एक्सीडेन्ट क्लेम के तहत एक्सीडेन्ट केसेज के त्वरित निस्तारण हेतु गठित किये जाने एवं थाना स्तर से चिन्हित उपनिरीक्षकों को भौतिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया । इस प्रशिक्षण में “स्पेशल यूनिट मोटर एक्सीडेन्ट क्लेम एक्सीडेन्ट केसेज” के त्वरित निस्तारण हेतु निर्गत एस0ओ0पी0 के अनुसार प्रशिक्षण दिया गया ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments