कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
संत कबीर नगर– ठंड की मार झेल रहे आमजन को राहत मिलने लगी है। बुधवार को कोहरा छटने के बाद मौसम साफ हुआ।लगातार दूसरे दिन गुनगुनी धूप से ठंड का असर कम रहा।घर कार्यालय, व बाजार में लोग धूप का आनंद उठाते रहे।ठिठुरन दूर होने के साथ साथ अब गलन भी कम होने लगी है। सुबह नौ बजे तक घना कोहरा छाया रहा सूर्योदय के बाद से रह रहकर धुंध छाती रही 10 बजे के करीब धूप खिली। एक घंटे बाद ही धूप का असर दिखने लगी। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने से ठंड का असर असर कम रहा।शाम को सूर्य अस्त होने तक मौसम पूर्व की अपेक्षाकृत गर्म रहा। शहर के साथ कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में चहल पहल रही। सड़कों पर आवागमन बढ़ गया। घर बाहर कार्यालय बाजार के साथ विभिन्न स्थानों पर लोगों ने धूप का आनंद उठाया। दिन ढलते ही मौसम ठंड होने लगा फिर कोहरा छाने लगा। मौसम को लेकर लोग उम्मीद जाता रहे हैं। जल्द ही लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।