Saturday, April 27, 2024
HomeUncategorizedमतदाता जागरूकता एवं निर्वाचक सहभागिता छात्राओं के द्वारा निकाला गया अभियान

मतदाता जागरूकता एवं निर्वाचक सहभागिता छात्राओं के द्वारा निकाला गया अभियान

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत  राजकीय महिला महाविद्यालय महुआबाग गाजीपुर  के स्वीक काडिनेटर अमित यादव ने उपस्थित छात्राओ द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। जागरूकता रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए अपने निर्धारित स्थल पर समाप्त हुइ। इस क्रम में आज  राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाज़ीपुर की चारों इकाइयों द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। एकदिवसीय शिविर का विषय मतदाता जागरूकता रहा। डा अमित यादव, स्वीप कोआर्डिनेटर ने छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यह मतदाता जागरूकता रैली ददरीघाट, महुआबाग चौराहा, मिश्रबाजार होते हुए  महात्मा गांधी पार्क पहुंची जहां छात्राओं ने मतदाता की शपथ दिलाई गयी।  रैली के दौरान छात्राओ द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित गगन भेदी नारे लगाये जा रहे थे। छात्राओ द्वारा   जैसे चाहे नर हो या नारी मतदान है सबकी जिम्मेदारी, लोकतंत्र हो तभी महान सब करें जहां मतदान, बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता, जागरूक देश की है पहचान  हो शत प्रतिशत मतदान, करें राष्ट्र का जो उत्थान करें उसी को हम मतदान, के नारे लगाती रही ।   रैली में समस्त इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गजनफर, डॉ. रामनाथ, डॉ. ओम शिवानी सहित स्वयंसेवी ,छात्राएं मौजूद रहीं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments