चंद्रशेखर यादव की रिपोर्ट
संत कबीर नगर,
संत कबीर नगर कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की गयी।
कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार की मन्त्री संत कबीर नगर की प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम उपस्थित रही।
कार्यक्रम मे उपस्थित प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम के अध्यक्षता में जिलाधिकारी एवं विधायक सहित अन्य लोगो ने प्रतिभाग किया
प्रभारी मंत्री ने जनपद में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा की जो भी कार्य अधूरे सहित अन्य विकास कार्य हो रहे है उन सभी कार्यो को गति देने का कार्य किया जाए एवं किसी भी तरह से आम जनमानस की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए,और जो भी व्यक्ति काननू व्यवस्था को अपने हाथ मे लेकर लोगो को प्रताड़ित करने का कार्य करे तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
समीक्षा बैठक के दौरान सांसद प्रतिनिधि आंनद त्रिपाठी एवं सदर विधानसभा के विधायक अंकुर राज तिवारी ,मेहदावल विधानसभा के विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी एवं संत कबीर नगर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे।