Home » हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन_
Responsive Ad Your Ad Alt Text

हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन_

रिपोर्ट गुड्डू यादव स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। जनपद के मरदह ब्लाक क्षेत्र के श्रीअलगू यादव इण्टर कॉलेज बरेंदा -ग़ाज़ीपुर में हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन! तीन दिन में विद्यालय के स्काउट प्रशिक्षुओं के सर्वागीण विकास हेतु राष्ट्र सेवा, रस्सी गाँठ बाधना सेवा, आपदा प्रबन्धन, राष्ट्र के संकट काल व आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तौर तरीके सिखाये गये! शिविर के मुख्य अतिथि हरिओम यादव ( डायट प्रवक्ता) विशिष्ट अतिथि डा अरविंद कुमार यादव ( डी जी एम आयुष्मान भारत ग़ाज़ीपुर) राहुल सिंह (पत्रकार) ने संयुक्त रूप से कैम्प का निरीक्षण कर किया ! तथा प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारी के बारे में पूछा! स्काउट गाइड के प्रतिभागी बच्चों ने टेंट बनाना, घायलों को बिना स्टेचर के उपचार के लिए ले जाना, ध्वज शिष्टाचार व मार्च पास्ट आदि गतिविधियों को आये हुए अतिथियों के सामने प्रस्तुत किया, संरक्षक मोती चंद यादव ने शिविर को लाभदायक बताते हुए कहा कि स्काउट गाइड से बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत होती है तथा उत्कृष्ट प्रशिक्षुओं को मेडल देकर सम्मानित किया एवं बच्चों को स्वच्छता अभियान के पालन करने तथा साफ सफाई रखने की हिदायत दी! जिला संगठन आयुक्त नितेश यादव ने शिविर के माध्यम से छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, मतदाता जागरूकता, पर्यावरण जागरूकता, ट्रैफिक नियम एवं सर्व शिक्षा अभियान आदि विषयों को प्रमुखता से बताया जो कि आगे चलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण होगा और बच्चे आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहेंगे! शिविर का प्रशिक्षण गाइड कैप्टन संगीता पटेल एवं स्काउट मास्टर पंकज यादव के द्वारा दिया गया अंत मे प्रधानाचार्य हीरा लाल यादव ने हिंदुस्तान स्काउट गाइड टीम द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण के सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया! इस मौके पर शिवमुनि यादव, विजेंद्र प्रताप यादव सीमा सिंह, संतोष कुमार यादव, नंदलाल यादव सहित आदि अध्यापक गण उपस्थित रहे!

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text