वाराणसी
संवाददाता
वाराणसी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को हटाने की मांग को लेकर आज काली पट्टी बांध कर सातवें दिन 6 जनवरी 2025 को दोपहर 1:00 तक चिकित्सालय प्रांगण में संघर्ष समिति के बैनर तले चिकित्साधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी पूरी करने के पश्चात धरना प्रदर्शन किया चिकित्सालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना कार्य को करते हुए कला पट्टी बांध कर विरोध जताते हुए चिकित्सालय के सभी चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अभी तक शासन प्रशासन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को हटाने की कार्यवाही न किए जाने के कारण डॉक्टरों में रोष व्याप्त हैं। धरने पर बैठे हुए समस्त सदस्यों ने संघर्ष समिति से निर्णय लिया है कि यदि तीन दिन के अंदर मुख्यचिकित्सा अधीक्षक को नहीं हटाया गया तो 9 जनवरी 2025 से माननीयों के वाराणसी आगमन पर लगाए जाने वाले वीआईपी ड्यूटी का बहिष्कार किया जाएगा आज धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन धरना स्थल पर निम्नलिखित लोग उपस्थित रहे। डॉ पीके सिंह ,डॉक्टर शिवपूजन मोर्य डॉक्टर के , के बरनवाल, डॉ प्रेम प्रकाश, डॉक्टर शिवेश जयसवाल, डॉक्टर प्रीतेश जयसवाल, डॉक्टर एस के अग्रवाल, डॉक्टर मनीष यादव, गीता चौधरी, संगीता देवी, अनीता देवी, निरंजन कुमार श्रीवास्तव, महंत यादव, इंदु सिंह ,पुष्पा गुप्ता, हेमलता सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।