स्वतंत्र पत्रकार विजन
विमल मिश्रा
लखीमपुर खीरी।
जनपद के पढुआ थाना क्षेत्र में लकड़ी बीनने गए एक युवक पर तेंदुए ने हमला बोल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।युवक को शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है और वन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और जंगल के आसपास खेतों में समूह में जाने की अपील की है।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम नानकपुर जंगल में परशुराम पुत्र कमलेश निषाद उम्र 15 वर्ष निवासी दुमेड़ा मजरा मझरा पूरब थाना पढुआ नानपुर जंगल में लकड़ी बीनने गया था जहां पर जंगली जानवर(बाघ/तेंदुआ)ने उसे मार दिया है जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है। थाना स्थानीय पुलिस व वन विभाग की टीम मौजूद है और शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला लखीमपुर भेज दिया गया है।पुलिस ने बताया कि अग्रिम विधिक कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर अकब से अमल में लाई जाएगी।फिलहाल इस तरह की आये दिन हो रही घटनाओं से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।लोग अपने खेतों में भी जाने से डर रहे हैं।