Home » एंटी करप्सन व विजलेंस टीम के खिलाफ लेखपालों ने खोला मोर्चा,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

एंटी करप्सन व विजलेंस टीम के खिलाफ लेखपालों ने खोला मोर्चा,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

स्वतंत्र पत्रकार विजन
विमल मिश्रा

लखीमपुर खीरी।
एंटी करप्सन व विजलेंस टीम द्वारा प्रदेश में लेखपालों पर की जा रही कार्रवाई से लेखपालों में आक्रोश देखा गया।शनिवार को निघासन लेखपाल संघ की निघासन तहसील इकाई ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी व तहसीलदार निघासन को सौंपा।साथ ही संघ ने दस बजे से दो बजे तक कार्य बहिष्कार भी किया।
बता दें कि प्रदेश की अन्य तहसीलों में तैनात लेखपालों को एंटी करेप्सन व विजलेंस टीम द्वारा गिरफ्तार करने के मामले में लेखपाल संघ निघासन शाखा के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश वर्मा व महामंत्री विश्वजीत वर्मा ने शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम निघासन राजीव निगम व तहसीलदार निघासन भीम चन्द को सौंपा।ज्ञापन में मांग की गई है कि सभी प्रकार के भूमि संबंधी मामलों के मामलों में लेखपाल की मौजूदगी अनिवार्य रहती है।सही कार्य करने पर भी दूसरा पक्ष नाराजगी जताते हुए टीमों से संम्पर्क करके लेखपाल को पकड़ने जैसी घटनाएं हो रही है।संघ अध्यक्ष के अनुसार मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश विजलेंस व एंटी करप्सन टीम के लिए नये सिरे से दिशा निर्देश जारी करें।ज्ञापन के मुताबिक लखनऊ के संबंधित सतर्कता अधिष्ठान में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों व उनके रिश्तेदारों ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा व अवैध प्लाटिंग करने की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
इस दौरान तहसील अध्यक्ष ज्योति प्रकाश वर्मा, महामंत्री विश्वजीत वर्मा, श्याम नन्दन मिश्रा, लावण्य गंगवार, श्याम किशोर, अंशुल श्रीवास्तव, ललित मोहन, अजय कुमार सहित समस्त लेखपाल मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text