स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर बड़ी संख्या में किन्नरों ने नंदगंज में विरोध प्रदर्शन किया।गाजीपुर के नंदगंज में किन्नर की दिनदहाड़े हत्या के विरोध में किन्नरों ने प्रदर्शन किया।जिसमें किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्यानंद गिरी भी शामिल हुई। इस दौरान किन्नर समाज ने हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। किन्नर समाज की ओर से कौशल्यनन्द गिरी ने पुलिस अफसरों से वार्त्ता की,और हत्या को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। मामला नंदगंज थाना क्षेत्र के चोचकपुर मोड़ का है। जहाँ गोली मारकर गंगा किन्नर की हत्या कर दी गयी थी।बदमाशों ने कपड़े की दुकान में खरीददारी कर रही गंगा किन्नर की गोली मार कर हत्या कर दी थी। फिलहाल किन्नरों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है।