स्वतंत्र पत्रकार विजन
संवाददाता
गाजीपुर। नन्दगंज थाना क्षेत्र के चोचकपुर मोड़ के समीप कपड़े की दुकान में हौसला बुलंद बदमाशों ने दिनदहाड़े रविवार की शाम तीन बजे के लगभग किन्नर को गोली मारकर हत्या कर दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी असलहा लहराते हुए फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
थाना क्षेत्र के बरहपुर निवासी हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर (25) अपनी स्कार्पियो से नंन्दगंज बाजार में एक कपड़े की दुकान में कपड़ा खरीद रहे थे। इसी दौरान हौसला बुलंद बदमाशों ने दुकान में पहुंचे और गंगा किन्नर के सिर में गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष नंदगंज कमलेश कुमार ने बताया कि ये घटना को आपसी रंजिश को लेकर जांच किया जा रहा है।साथ साथ आस पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है जल्द ही घटना में संलिप्त आरोपित सलाखों के पीछे होंगे।