Home » प्रबंध निदेशक ने किया नगर कैंप का औचक निरीक्षण,दिए निर्देश
Responsive Ad Your Ad Alt Text

प्रबंध निदेशक ने किया नगर कैंप का औचक निरीक्षण,दिए निर्देश

स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर। प्रबंध निदेशक ने रेलवे स्टेशन गाजीपुर नगर कैंप का रविवार को औचक निरीक्षण किया। प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी द्वारा विद्युत वितरण खण्ड गाजीपुर नगर के अंतर्गत नगर उपखण्ड के अंतर्गत प्रकाशनगर उपकेंद्र से पोषित रेलवे स्टेशन के पास संचालित कैंप का दौरा किया। प्रबंध निदेशक द्वारा अधिशाषी अभियंता आशीष कुमार से गाजीपुर नगर खण्ड में बकाया वसूली एवं एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत किए जा रही कार्यवाही की विस्तृत पूछताछ की। कैंप में मौजूद उपखण्ड अधिकारी सुधीर कुमार एवं अवर अभियंता से कैंप में हुए रजिस्ट्रेशन का विवरण लिया एवं नेवर पेड उपभोक्ताओं से वसूली की प्रगति जानी उन्होंने अवर अभियंता को एक मुश्त समाधान योजना के प्रचार प्रसार हेतु जन जन तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया उन्होंने कैंप में मौजूद उपभोक्ताओं से फीडबैक भी लिया एवं कैप में आ रहे उपभोक्ताओं का सम्पूर्ण समाधान किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।आशीष कुमार अधिशाषी अभियंता ने बताया कि प्रबंध निदेशक द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में गाजीपुर में हो रही विद्युत चोरी रोकने हेतु कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही की जाएगी एवं बिजली आपूर्ति के सापेक्ष राजस्व की वसूली की जाएगी कोई भी संयोजन बकाए धनराशि में नहीं चलने दिया जाएगा जरूरत पड़ने पर विजिलेंस एवं पुलिस बल का भी सहयोग लिया जाएगा सभी बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन कराकर प्रतिदिन जांच की जाएगी अगर बिना जमा कराए कोई भी कनेक्शन जुड़ा पाया जाता है तो सम्बन्धित के खिलाफ धारा 138 बी के तहत मुक़दमा पंजीकृत कराया जाएगा एवं वसूली हेतु जिला प्रशासन के माध्यम से कुर्की की कार्यवाही भी की जाएगी । विद्युत विच्छेदन में ढिलाई बरतने वालों को चिन्हित किया जाएगा एवं कठोर कार्यवाही की जाएगी। विद्युत वितरण खण्ड गाजीपुर नगर में अभी तक एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाकर लगभग 4000 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर 4 करोड़ की धनराशि जमा कराई जा चुकी है एवं शेष बचे उपभोक्ताओं विद्युत विच्छेदन कराकर वसूली हेतु कठोर कदम उठाए जा रहे है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text