Home » सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 74 करोड़ का नया निवेश, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 74 करोड़ का नया निवेश, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे

स्वयं शाही
स्वतंत्र पत्रकार विज़न

जनपद गोरखपुर सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 74 करोड़ रुपये का नया निवेश करने का निर्णय लिया है। कंपनी इस निवेश से एक नया डुअल मोड इथेनॉल प्लांट स्थापित करेगी। यह विस्तार मौजूदा प्लांट के अंदर ही किया जाएगा।कंपनी के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल और प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में सुपीरियर इंडस्ट्रीज ने पिछले कुछ वर्षों में बरेली में बड़े पैमाने पर निवेश किया है। कंपनी ने 2022 और 2024 में 175 करोड़ रुपये खर्च कर एक नया ग्रेन प्लांट और 6 मेगावाट का पावर प्लांट स्थापित किया था इस नए निवेश से 50 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।कंपनी का मानना है कि इस इकाई के विकास के साथ-साथ अत्यधिक रोजगार सृजित होंगे और लोगों को रोजगार मिल सकेगा। पिछले निवेश से 100 से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा चुका है कंपनी द्वारा उत्पादित इथेनॉल उच्च गुणवत्ता का है और इसे आयल कंपनियों को सप्लाई किया जाता है। मनीष अग्रवाल के नेतृत्व में एसआईएल के उत्पाद ग्राहकों की पसंद बनते जा रहे हैं।कंपनी अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन को बखूबी निभा रही है और इस वर्ष किसानों की आय बढ़ाने और मक्के की खेती हेतु प्रतिबद्ध है। कंपनी ने बरेली में एक हेल्थ एटीएम भी लगवाया है।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text