स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर के तत्वाधान में राजकीय आई0टी0आई0, गाजीपुर परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। उक्त रोजगार मेला/कैंपस ड्राइव में मुख्य रूप से विजन इण्डिया प्रा0लि0 के द्वारा अपोलो टायर्स हेतु ट्रेनी आपॅरेटर पद पर चयन किया गया। इस मेला में लगभग 270 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से उक्त पद के लिए कुल 111 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड हेतु चयन किया गया।