स्वतंत्र पत्रकार विजन
शशिकान्त जायसवाल
गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सूचित किया है कि दिनांक 07 नवम्बर 2024 को छठ पूजा पर्व के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था। दिनांक 08 नवम्बर 2024 को सूर्योदय छठ पूजा की महत्ता के दृष्टिगत दिनांक 07 नवम्बर 2024 पूर्व घोषित स्थानीय अवकाश को निरस्त कर दिनांक 08 नवम्बर 2024 दिन शुक्रवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। सूर्योदय छठ पूजा की महत्ता को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है ताकि इस पर्व को सुगमता से मना सके जिलाधिकारी के इस निर्णय से गाजीपुर के नागरिकों को छठ पूजा के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान मे सम्मिलित होने का अवसर मिले।