Home » बड़ौदा यूपी बैंक डेढगावा से पैसा न मिलने पर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन
Responsive Ad Your Ad Alt Text

बड़ौदा यूपी बैंक डेढगावा से पैसा न मिलने पर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

स्वतंत्र पत्रकार विजन
रिपोर्ट अंगद यादव

गाजीपुर। जमानिया तहसील क्षेत्र के रेवतीपुर थाना अंतर्गत डेढगांवा गांव में स्थित बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक के बाहर आज आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले करीब 10 दिनों से बैंक में कैश नहीं है जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है धरने के दौरान ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी जिससे बैंक परिसर में अपरा तफरी का माहौल बन गया मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से धरना समाप्त करने की अपील की लेकिन ग्रामीणों ने कैश मिलने तक अपना आंदोलन खत्म करने से इनकार कर दिया आरोप लगाते हुए कहा कि दूर-दूर से आने वाले ग्रामीणों को बैंक में कैश समाप्त होने की जानकारी दी जा रही है ग्रामीणों का कहना है कि 10 दिनों से वह बैंक का चक्कर काट रहे हैं लेकिन बैंक प्रबंधक मूर्ख दर्शक बना हुआ है इस स्थिति के कारण उन्हें यह कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी कि यदि अगले दिन से बैंक में कैश वितरण नहीं किया गया तो वह ताड़ीघाट बारा मार्ग को जाम कर विशाल धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे
इस संदर्भ में शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने बातचीत में बताया कि खराब नेटवर्क और उनकी छुट्टी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उच्चधिकारियों से बातचीत हो गई है और अगले दिन से कैसे उपलब्ध होगा।
धारना करने में ग्रामीण हरपाल राय, आकाश कुशवाहा, श्रवण गुप्ता, मुन्ना राम, बद्रीनाथ और सरस्वती देवी शामिल रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text