Home » सनबीम स्कूल गाजीपुर द्वारा मनाया गया स्वच्छता दिवस
Responsive Ad Your Ad Alt Text

सनबीम स्कूल गाजीपुर द्वारा मनाया गया स्वच्छता दिवस

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

नगर स्थित सनबीम गाजीपुर में आज शनिवार को स्वच्छता पखवाड़े में छात्रों व अध्यापको ने एक जुट होकर पूज्य महात्मा गांधी को स्वच्छ भारत की स्वच्छांजली दी इस अवसर पर सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर के अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा रेलवे स्टेशन गाजीपुर सिटी पर स्वच्छ भारत के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई के माध्यम से जनमानस को स्वच्छता का एक अभूतपूर्व संदेश दिया । सनबीम स्कूल के अध्यापकों और छात्रों ने कंधे से कंधा मिलाकर इस अभियान मे अपना योगदान दिया। इस अवसर पर शहर को स्वच्छ रखने का संदेश देते हुए स्वच्छ जागरूकता रैली भी निकाली गई। छात्रों ने सफाई की और कचरा एकत्र कर कूड़ेदान मे डाला। इसी क्रम में बच्चो नें आज इस कार्यक्रम से लोगो को जागरुक करने का प्रयास किया कि स्वच्छता ही हमारी सेवा है और इसी से हम अपने जीवन को स्वस्थ बना सक्ते है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों मे जीवन के प्रति स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें यह बताने का प्रयास किया कि व्यक्ति को गाॅधी के आदर्शो, शान्ति, परस्पर सहयोग व अहिंसा के साथ उनके अमूल्य योगदान व उनके द्वारा बताये हुए उन रास्तों पर ही चलना चाहिए जिससे कि व्यक्ति का उत्तम विकास हो सके। भारत के लोगों के लिए यह बहुत ही आवश्यक है कि वह भावनात्मक, शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और बौद्धिक रूप से अच्छा महसूस करें तभी जाकर देश का विकास सम्भव है। वास्तविक मायने में भारत में रहन-सहन की स्थिति अग्रिम बनाना जरूरी है। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन माननीय श्री के पी सिंह जी ने छात्रों एवं अध्यापकों की प्रशंसा की तथा उनके इस कदम के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी। विद्यालय के डायरेक्टर श्री नवीन सिंह जी ने छात्रों के इस कार्य को सराहते हुए प्रशंसा की उन्होनें इस कार्य को मानव समाज के प्रति एक अतूलनीय प्रयास बताया और अध्यापकों का धन्यवाद प्रकट किया। इस सराहनीय कार्य पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना कुमारी ने बताया कि हमारा देश दिन प्रतिदिन कामयाबी के उच्चतम शिखर को छू रहा है जैसे चाहे वह चन्द्रमा पर चन्द्रयान भेजने की हो या फिर जी-20 मिशन के तहत दुनिया की मेजबानी करना हो भारत विकास के हर क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ़ रहा है उन्होने छात्रों एवं अध्यापको के लिए यह संदेश दिया किया कि एक दूसरे के आपसी सहयोग से ही अपने और अपने देश का विकास किया जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Responsive Ad Your Ad Alt Text

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text