रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर ।आज जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया है कि 02 अक्टूबर, 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी के जन्म दिवस के अवसर पर गत् वर्ष की भॉति इस वर्ष भी गॉधी जयन्ती समारोह सम्मानपूर्वक आयोजित किये जायेंगे। उक्त अवसर पर सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाये एवं सभी कार्यालयों, विद्यालयों और दूसरी संस्थाओं के किसी बड़े कक्ष या हाल में कार्यालयाध्यक्ष/वरिष्ठ अधिकारी/संस्थान के प्रधानाचार्य या अध्यक्ष द्वारा प्रातः 09.00 बजे महात्मा गॉधी जी के एक बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण किया जाये। उसके बाद गॉधी जी के जीवन- संघर्ष, उनकी देश- सेवा, उनके जीवन – मूल्यों पर प्रकाश डाला जाये। विशेष रूप से निर्बलों के कल्याण सम्बन्धी ‘‘ अन्तोदय‘‘ की उनकी अवधारणा, भावनात्मक एकता राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता के सम्बन्ध में उनके विचारों का संक्षेप मे परिचय दिया जाये। ‘‘ सादा जीवन उच्च विचार‘‘ मितव्ययिता, नैतिकता, भाईचारा तथा सर्वधर्म समभाव जैसे आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी जाये। उन्हे यह भी समझाया जाये कि देश को कमजोर करने वाली शक्तियों से सावधान रहते हुए राष्ट्रीय अस्मिता की रक्षा करना उनका पुनीत कर्तव्य है, जिसका संकल्प आज के दिन दोहराया जाना चाहिए। उन्होने अनुरोध किया है कि 02 अक्टूबर, 2023 को गॉधी जयन्ती का समारोह हर्षोल्लास से सम्पन्न कराये।