Sunday, April 28, 2024
Homeराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशफोरलेन होगी गुप्तारघाट से नयाघाट की नवनिर्मित सड़क

फोरलेन होगी गुप्तारघाट से नयाघाट की नवनिर्मित सड़क

अमित सिंह की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
अयोध्या। फोरलेन सड़क के एक ओर दूर तक फैली जलराशि, सरयू की कल-कल और दूसरी ओर हरियाली से भरी प्राकृतिक छटा हो तो आनंद स्वाभाविक रूप से कई गुना बढ़ जाएगा। कुछ दिन पहले बनकर तैयार हुई नया घाट से गुप्तार घाट तक की पक्की सड़क को फोरलेन बनाने के लिए हरी झंडी दे दी गई जिसपर अब कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई पड़ेगा।
👉 मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र रविवार को अपने निरीक्षण के दौरान नया घाट से गुप्तार घाट की नई सड़क तक गए। गुप्तारघाट में पिछले दौरे में इस सड़क को देख चुके थे। समीक्षा बैठक में उन्होंने इस सड़क को लेकर चर्चा की। फिर उन्होंने लगभग सात किमी लंबी सड़क को फोरलेन बनाए जाने की बाबत कार्यवाही का निर्देश दिया। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौहान को इसका सर्वे कराकर कार्रवाई का निर्देश दिया।
👉 रामायणकालीन दो महत्वपूर्ण स्थलों को जोड़ती सड़क

नयाघाट से #गुप्तारघाट #रामायणकालीन दो महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को जोड़ती है। नया घाट से गुप्तारघाट के बीच बनने वाली यह सड़क सरयू और निर्माणाधीन राम मंदिर के बीच से निकलती है। यह अयोध्या के सभी दर्जनभर सरयू घाटों, नागेश्वरनाथ मंदिर सहित कई प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ती है। श्रीराम मंदिर से उत्तर मां सरयू के रास्ते को जोड़ती है। पूरब नया घाट और पश्चिम गुप्तारघाट से सीधे इस रास्ते से श्रीराम मंदिर तक पहुंचा जा सकेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments