अमित सिंह की रिपोर्ट
अयोध्या
जनपद के निराला नगर निवासी श्री रामू यादव की पुत्री आनंदी यादव ने गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल में दिनांक 4 से 6 अक्टूबर को आयोजित 4 यू.पी. स्टेट ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023 में भाग लिया ।
जिला रोलर स्केटिंग संघ अयोध्या के सचिव रविंद्र कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश रोलर सपोर्ट संघ द्वारा गाजियाबाद में प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें जिला के तीन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जो कि अर्श अयान , अवि पटेल तथा आनंदी यादव । जिसमें आनंदी यादव आयु वर्ग 14 में रेस 1००० मीटर एवं 1 लैप रोड रेस में भाग लेकर कांस्य पदक जीता । जिससे जिले में खुशी का माहौल है।